बिर्रा

समाज को नई दिशा देने में गुरूजनों की ही भूमिका – गोपी सिंह जी…

बिर्रा – जनजागरण मंच बिर्रा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 135 वीं जयंती (शिक्षक दिवस) पर आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक/ गुरूजनों का सम्मान समारोह-2022 मां चंडी मंदिर प्रांगण में किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी (वन विभाग)गोपी सिंह ठाकुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आशा बालेश्वर साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह), विशिष्ट अतिथि लाल रेवती रमण सिंह लालबाबा जी (राजमहल बिर्रा),गगन जयपुरिया (जिला सदस्य,सभापति जांजगीर चांपा),शाश्वतधर दीवान, श्रीमती रथबाई जायसवाल उपाध्यक्ष, श्रीमती पीलीबाई एकादशिया साहू (जनपद सदस्य) उपस्थित थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात राजकीय गीत, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व गुरु वंदना शारदा संगीत विद्यालय बिर्रा के छात्र प्रवीण तिवारी ने प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह में बिर्रा सहित करनौद,तालदेवरी,सिलादेही, सेमरिया,बोरसी, देवरानी,डभराखुर्द,घिवरा के सेवानिवृत्त शिक्षक गुरूजनों को सम्मानित जनजागरण मंच बिर्रा द्वारा तिलक वंदन, शाल, श्रीफल, पेन व पुष्पहार से किया गया। सचिव देवचंद यादव ने मंच का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोपी सिंह जी ने कहा कि गुरू और शिष्य की परम्परा वैदिक काल से चली आ रही है। शास्त्रों में भी गुरूओं के सम्मान में बहुत सुंदर बातें बताई गई है। श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि श्रीगुरू चरण सरोज रज निज मनु सुधारी ! बरनउं रघुवर बिमल जसु जो दायक फल चारि…..से गुरू महिमा का वर्णन किया है। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने में गुरूजनों का ही योगदान रहा है। आज भी गुरुओं को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया जाता है। उन्होंने जनजागरण मंच बिर्रा की इस आयोजन की सराहना करते हुए शिक्षक दिवस के पुरोधा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय को विस्तार से बताया। वहीं लालबाबा जी ने कहा कि जनजागरण मंच बिर्रा द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह गुरू जनों को समर्पित कार्यक्रम है।जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया जी ने कहा शिक्षकों के सम्मान के लिए कोई विशेष दिन नहीं होता। गुरूओं का सम्मान कौन कर सकता है।वे तो समाज के दिशा और दशा को सुधारने वाले है।आज हम जो भी हैं उन्हीं की देन है। युवा नेता शाश्वतधर दीवान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक नेहरू पांडेय, गीताराम तिवारी, सनत कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया और गुरू महिमा तथा अपनी शिक्षकीय सेवाओं की बात साझा किया। सम्मान समारोह का सफल संचालन जितेन्द्र तिवारी ने व आभार संरक्षक मणीलाल कश्यप ने किया।इस अवसर पर 34 सेवानिवृत्त शिक्षक सहित विभिन्न शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानपाठक व शिक्षकों सहित 56 शिक्षकों व विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जनजागरण मंच बिर्रा के संरक्षक मणीलाल कश्यप, अध्यक्ष शत्रुघन निषाद, उपाध्यक्ष पितांबर कश्यप, सचिव देवचंद यादव, एकादशिया साहू, जोगीराम कश्यप,अमृत खूंटे,बैगा साहू, रामेश्वर साहू,मनोज कुमार तिवारी, तोषण तिवारी,एफ एल साहू, मुरारीलाल थवाईत, लक्ष्मी देवांगन,चेतनदास महंत, धर्मेन्द्र पांडेय,सोनू जायसवाल, गोवर्धन देवांगन, रामकुमार देवांगन, रामनारायण थवाईत, लखनलाल देवांगन,रोहनलाल कश्यप,निलाम्बर सिंह,फिरतराम साहू, श्रवणकुमार कश्यप, श्रवणकुमार थवाईत, भूपेन्द्र कश्यप,सम्मेलाल यादव,एम आर कुंभकार,जी के दुबे,एम एल साहू, हेतराम साहू,रामाधार तिवारी,के आर कश्यप, रूपेश साहू, मनबोध पटेल,बीएल सागर,अनीता सागर,बसंती कहरा, जागेश्वर कहरा,वंदना धीवर,बुधराम कश्यप, संतराम साहू सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *