सारंगढ़ ब्रेकिंग: सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश डी. राहुल होंगे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर….

IMG-20220902-WA0009.jpg

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में तीन नये जिलों की घोषणा होनें के बाद आज सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए इन तीन नये जिलों में कलेक्टर की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिये हैं और तीनों कलेक्टर तीन सितंबर से अपने अपने जिलों का चार्ज लेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डर्ई में जगदीश सोनकर को इसी तरह मोहला मानपुर अंबागढ़ चैकी जिला में एस जयवर्धन के अलावा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में डी राहुल वेंकट को कलेक्टर नियुक्त किया है। इन तीनों नये जिलों में कलेक्टर नियुक्त होनें के आदेश के बाद तीन सितंबर से नये जिले अस्त्वि में आ जाएंगे। यहां यह बताना लाजमी होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बचेल ने 26 जनवरी 2022 को सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला मोहला मानपुर, अंबागढ़ चैकी, जिला छुईखदान गण्डई को नये जिला बनाने की घोषणा की थी और अब पूरे 8 महीने बाद ये तीनों जिले 3 सितंबर से अस्तित्व में आ रहे हैं।

Recent Posts