श्री राजेश होंगे सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रथम पुलिस अधीक्षक, गृह विभाग ने जारी किया आदेश…..

IMG-20220902-WA0008.jpg

रायगढ़ । 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में तीन नये जिलों की घोषणा के बाद अब ये तीनों नये जिले 03 सितंबर से अस्तित्व में आ रहे हैं और इनका शुभारंभ भी वे करेंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने आज जारी आदेश के तहत तीनों जिलों में पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है।

नये जिलों के नये पुलिस अधीक्षक में राजेश कुकरेजा को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है वहीं अंकिता शर्मा को खैरागढ़ छुईखदान गण्डई का पुलिस अधीक्षक के अलावा येदुवेल्ली अक्षय कुमार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चैकी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। तीनों पुलिस अधीक्षकों के जारी आदेश से पहले इन जिलों में कलेक्टरों की भी पदस्थापना कर दी गई है। तीनों नये जिले विधिवत 03 सितंबर से अस्तित्व में आ जाएंगे।

Recent Posts