सारंगढ़: पेड़ मे मिला अज्ञात व्यक्ति की पेड़, आत्महत्या या मर्डर? क्षेत्र मे दहशत का माहौल…..

IMG-20220902-WA0024.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़: सारंगढ़ के ग्राम गुडेली तो अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से आसपास मे सनसनी फैल गयी है। अधेड ने सम्भवतः कल फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी या उसे मारकर लटकाया गया ये तो जांच के बाद ही स्पस्ट होगी, बहरहाल जिम्मेदार नागरिकों ने पुलिस को इत्तेलाह कर दी है जल्द ही सारंगढ़ पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर जांच आगे बढ़ाएगी जिससे मृतक की जानकारी और मौत का कारण पता चलेगा।

Recent Posts