के.पी. हायर सेकंडरी स्कूल और के.पी.महाविद्यालय पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्पित…राष्ट्रीय सेवा योजना संघ के साथ मिलकर किये 100 से अधिक फलदार वृक्षों का रोपण….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़– के.पी. महाविद्यालय& के.पी. हायर सेकेंडरी स्कूल बँधापाली के भागीरथी शिक्षण समिति के अध्यक्ष यशोदा पटेल, विद्यायल के संचालक पुरुषोत्तम पटेल, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पटेल, के.पी. महाविद्यायल के एमडी जयराम पटेल महाविद्यालय की प्राचार्य पुष्पा देवांगन, विद्यालय के उपप्राचार्य मंजुलता पटेल, रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी (महाविद्यालय) श्रीमती जानकी साव कार्यक्रम अधिकारी (स्कूल ) महेंद्र कुमार पटेल, व्याख्याता श्री शिवकुमार पटेल व्याख्याता भुनेश्वर पटेल महाविधायल एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा रा.से.यो.के स्वयं सेवकों के द्वारा वृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत 100 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। इससे पहले भी 2008 में 50 सागौन के पौधे लगाए गए जो आज भी सुरक्षित है। 2016 में रा.से.यो . के स्वयं सेवकों के द्वारा भी उद्यान निर्माण किया गया था जिसमें 30 फलदार पौधे जिसमें आम,कटहल,आंवला, बेर ,मुनगा, इत्यादि शामिल है जो आज फल दे रहे हैं। तथा 2017 में स्कूल प्रांगण में 30 पौधे आम ,कटहल,आंवला,लगाया गया था, जो अभी भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। 2019 (स्कूल प्रांगण)में गुलमोहर,करंज,नीम ,आम के 30 पौधे तथा 2020 (लोहारिनडीपा) में 50 सीताफल पौधे और अभी वर्तमान में 100 फलदार पौधे जिसमें आम,आंवला, कटहल के पौधे सुरक्षा संकल्प के साथ रोपे गए हैं। वृक्षारोपण पर संचालक पुरुषोत्तम पटेल ने मीडिया को बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है इसी से ही हमें शुद्ध हवा मिलता है हम सभी का कर्तव्य है हर वर्ष वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को को शुद्ध रखें ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

