शिक्षकों की डांट से अपराधी बन गया 10 वीं कक्षा का छात्र, स्कूल से ली TC निकालकर अपनाया क्रिमिनल तरीका..छत्तीसगढ़ के इस स्कूल की घटना….

Screenshot_2021-07-11-15-21-29-58_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है. नाबालिग छात्रशिक्षकों को काॅल कर धमकी देता था. टीचर्स की सिर्फ ये गलती थी कि वे नाबालिग छात्र को ड्रेस और अनुशासन में रहने की हिदायत देते थे. छात्र इस टोका-टाकी से परेशान होकर बदला लेने का खौफनाक कदम उठाया. छात्र ने शिक्षकों को काॅल करके गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

डांट से अपराधी बन गया छात्र
ये पूरा मामला घटना खमतराई थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है. स्कूल में पढाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं के मोबाइल पर कुछ दिनों से अलग-अलग नंबरों पर काॅल आ रहे थे. कॉल उठाने पर सामने वाला शख्स गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देता था. इस बात से डरे शिक्षकों ने इसकी शिकायत खमतराई थाने में दर्ज कराई थी.

शिकायत के बाद पुलिस ने सभी नंबर्स को साइबर सेल जांच के लिए भेजा और इसकी जांच शुरू की गई. जांच के दौरान एक नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में छात्र ने शिक्षकों को काॅल करने की बात कबूल कर ली. इसके बाद कार्रवाई की गई.

छात्र ने पूछताछ में बताया कि वो उसी स्कूल में कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान वहां के शिक्षक उसे बात-बात पर टोका करते थे. कभी ड्रेस को लेकर तो कभी अनुशासन में रहने को लेकर वो इन बातों से तंग आ गया था. इसी वजह से इसी वर्ष उसने स्कूल से टीसी निकालकर शिक्षकों से बदला लेने के लिए प्लानिंग की. पुलिस ने बताया कि छात्र अक्सर शिक्षकों को कॉल स्पूफिंग से शिक्षकों को धमकी देता था. गाली गलौज करता था, लेकिन ज्यादा देर तक छात्र का ये खेल नहीं चल सका. जल्द ही उसका पर्दाफाश हो गया.

क्या है स्पूफिंग कॉल-

स्पूफिंग वह टेक्निक है, जिसके द्वारा किसी के भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके किसी भी अन्य मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजा जा सकता है. इस प्रक्रिया में दोनों व्यक्ति यानी कि जिसका नंबर प्रयोग किया जा रहा हो वह और जिसे संदेश या कॉल किया गया है वह इससे अनजान रहते हैं. गूगल प्ले पर 19 एमबी का एक साफ्टवेयर है, जिसको मोबाइल पर डाउनलोड करने पर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जाता है.

Recent Posts