नरेश चौहान बने राष्ट्रीय चैनल “भारत 24” के सारंगढ़- बिलाईगढ़ (ब्यूरो) जिला संवाददाता, जगन्नाथ बैरागी सारंगढ़ विधानसभा संवाददाता नियुक्त……

IMG-20220831-WA0070.jpg

सारंगढ़: पत्रकारिता के क्षेत्र मे रायगढ़ जिले और वर्तमान नवघोषित सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले मे प्रतिष्ठित नाम श्री नरेश चौहान और जिले मे कम समय मे अपनी मेहनत और लेखनी के दम पर अलग मुकाम हासिल करने वाले जगन्नाथ बैरागी को राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल भारत 24 ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री नरेश चौहान सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला प्रतिनिधि (ब्यूरो) तथा जगन्नाथ बैरागी सारंगढ़ विधानसभा के संवाददाता होंगे।
26 अगस्त 2022 को रायपुर के होटल बेबीलॉन मे ओरदेश स्तरीय संवादाता सम्मेलन मे चैनल के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि गरिमामय उपस्थिति मे श्री नरेश चौहान को जिला प्रतिनिधि और जगन्नाथ बैरागी को सारंगढ़ विधान-सभा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

विदित हो नरेश चौहान कम उम्र मे ही सारंगढ़ अंचल के सीनियर पत्रकार माने जाते हैँ। 2008 -09 मे पत्रकारिता जगत मे कदम रखने वाले श्री चौहान केलो प्रवाह, टीवी 24, दैनिक क्रांतिकारी संकेत, सीजी 24, kbc न्यूज़, jk न्यूज़,Inn, BNA 24, सप्ताहिक माटी के संदेश मे कार्य करने का अनुभव रखते हैँ,अनुभव और सतत संघर्ष के परिणाम स्वरूप उन्हे भारत- 24 ने जिला संवाददाता नियुक्त किया है।
बात करें जगन्नाथ बैरागी की तो डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन मे डिप्लोमा प्राप्त करने वाले श्री बैरागी छत्तीसगढ़ संदेश, माटी के संदेश, सप्ताहिक सारंगसार रायगढ़ टाईम्स(सम्पादक), दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस(ब्यूरो) मे अपने लेखनी और कार्य का अनुभव “भारत 24” के लिए सारंगढ़ विधानसभा के लिए देंगे।

भारत- 24(THE VISION OF NEW INDIA) की संक्षिप्त जानकारी –

भारत देश मे नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ लॉन्च हो गया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार (14 अगस्त) को इस चैनल की लॉन्चिंग करते हुवे कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसे सरकार और जनता के बीच एक पुल का काम करना चाहिए और मुझे विश्वास है कि भारत24 इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएगा।

जिस पर चैनल के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा का कहना था, ‘हम आश्वस्त करते हैं कि भारत24 युवाओं की आकांक्षाओं और उभरते भारत की बहु-ध्रुवीयता को प्रतिबिंबित करेगा और हमारे दर्शकों और सरकार के बीच एक पुल का काम करेगा। उन्होंने कहा कि जैसा हमने वादा किया है, चैनल अपनी टैगलाइन ‘विजन ऑफ न्यू इंडिया’ (Vision of new India) पर खरा उतरेगा। यह चैनल देश भर में अपनी दमदार मौजूदगी के साथ सभी प्रमुख डीटीएच और केबल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

4000 संवादाताओं के साथ “भारत -24” देश का सबसे बड़ा और व्यापक कवरेज वाला इकलौता चैनल –

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 29 राज्यों 7 और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी कवरेज मिलेगी। इस प्लान के अनुसार देश के 4000 विधानसभा क्षेत्रों में से अधिकतर क्षेत्रों में इनफॉर्मर / स्ट्रिंगर / रिपोर्टर होंगे जो देश के 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित राज्यों को पूरी कवरेज देंगे। न्यूज़ चैनल्स के इतिहास में संभवत : “भारत -24” देश का सबसे बड़ा और व्यापक कवरेज वाला इकलौता चैनल होगा, जिसका फोकस केवल दिल्ली या NCR पर न हो कर पूरे देश पर होगा।
सीईओ जगदीश चंद्रा ने देश भर में 4000 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक संवाददाता नियुक्त करने अर्थात 4000 से अधिक संवाददाताओं की नियुक्ति करने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।

टाटा स्काई, विडिओकॉन, डिश टीवी, एयरटेल सहित क्षेत्रीय केबल पर उयलब्ध –

यह चैनल क्षेत्रीय केबल नेटवर्क के अलावा Tata Sky (Tata Play) , Airtel, Dish Tv एवं Videocon DTH पर भी उपलब्ध रहेगा, जिससे करोड़ों दर्शक “भारत-24” से जुड़ सकेंगे।

Recent Posts