रायगढ़: नशीली स्प्रे मारकर चोरों ने किया बेहोश, फिर इत्मीनान से चोरी की वारदात को दिया अंजाम,उड़ाया आभूषण और कैश….

रायगढ़। बालाजी मिक्सचर का सुपरवाइजर अपने बीवी-बच्चों के साथ सोता रह गया और अज्ञात चोर चाबी के गुच्छे से आलमारी खोलते हुए सोने के गहने और 40 हजार नगद को उड़ा दिया। दावा है कि आरोपी ने नशीली स्प्रे छिडक़ते हुए वारदात को इत्मीनान से अंजाम दिया है। यह घटना लाखा की है।
सूत्रों के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम न्यू लाखा में रहने वाला भरत शर्मा पिता सीताराम (52 वर्ष) बालाजी मिक्सचर कंपनी में बतौर सुपरवाइजर का काम करता है। सोमवार रात खाना खाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोने वाला भरत मंगलवार तडक़े 6 बजे उठा और मेनगेट में लगे ताले को खोलने के लिए चाबी लेने गया तो टेबल में रखा चाबी गुच्छा नहीं था। वह चाबी खोजते हुए पूजा कक्ष की तरफ गया तो खिडक़ी टूटा मिलने के साथ पीछे के दोनों दरवाजे भी संदिग्ध हालत में खुला मिला। यही नहीं, घर के पीछे आलमारी भी खुले दिखा। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका होने पर भरत ने अपनी बीवी-बच्चों को उठाते हुए आलमारी की लॉकर की जांच की तो उसमें रखे सोने की अंगूठी, 2 झुमके, छोटा हार और 40 हजार रुपए नगद को गायब पाया। बदहवास भरत को चोरी की वारदात का एहसास होने पर उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस को भी सूचित किया। बताया जाता है कि चोर ने टेबल में रखे चाबी गुच्छे से आलमारी खोला और कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया। इधर, भरत शर्मा का कहना है कि बीती रात पूरा परिवार जिस तरह गहरी नींद में सोया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। दावा है कि चोर ने नशे का स्प्रे छिडक़ते हुए शर्मा परिवार को बेहोश किया, फिर आराम से चोरी कर भाग निकला। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मौके का जायजा लेने के बाद भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदेहियों की धरपकड़ कर रही है।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

