छत्तीसगढ़:अब किताबो के लिए स्टूडेंट्स को नही पड़ेगा भटकना, जिला प्रशासन ने की अनूठी पहल….

n41793724216617874025944826ec0bbfa2dfa4a6a7bfef194289a4961e93fb20fee23585829711c75baaff.jpg

कोरबा : अब जानकारी के लिए छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक्सीलेंस लाइब्रेरी शुरू होने वाली है।

इसके लिए अत्याधुनिक बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। खास बात ये है कि इस लाइब्रेरी में सामान्य लाइब्रेरी की तहत ही किताबों का विशाल संग्रह तो होगा ही साथ ही ई-लाइब्रेरी के रूप में लाखों किताबो का संग्रहण यहां डिजिटल, एनिमेटेड व ऑडियो फॉर्मेट में कम्प्यूटर में उपलब्ध रह सकेगा।

जिले के कलेक्टर ने पुस्तकालय का किया निरीक्षण

यह प्रदेश का अभी तक का विशिष्ट लाइब्रेरी होगा , जहां पहुंचकर लोग वाचनालय में बैठकर किताबें तो पढ़ ही सकेंगे साथ ही यहां मौजूद ई-बुक्स के संग्रहण से छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर सकेगें। नगर निगम ने इसके लिए अत्याधुनिक बिल्डिंग तैयार करा दी है। वही कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने डिंगापुर में नवनिर्मित जिला पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होने लाइब्रेरी भवन के विभिन्न तलों में जाकर पुस्तकालय कक्ष, रिडिंग जोन, ई लाइब्रेरी आदि का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने निगम आयुक्त को दिए निर्देश

इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला लाइब्रेरी में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए लाईब्रेरी को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश मौके पर मौजूद निगम आयुक्त को दिए। उन्होने पुस्तकालय भवन में निर्मित किए गए रीडिंग रूम, पुस्तकालय कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुस्तकालय भवन में फर्नीचर, बुक्स, पत्र-पत्रिका, रिसेप्शन काउंटर, पाठकों के लिए बैठक व्यवस्था, लिफ्ट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि जिला पुस्तकालय प्रदेश में एक आदर्श पुस्तकालय व सर्वसुविधायुक्त लाईब्रेरी के रूप में अपनी पहचान बनाए इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएंगे।