पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों का हुआ सम्मान…

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ संयुक्त तहसील चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह की बैठक मां गायत्री उ. मा. विद्यालय सारागांव में दिनांक 28 अगस्त 2022 को आयोजित की गई।
उपस्थित पेंशनरों द्वारा केंद्र के पेंशनरों के समान राज्य के पेंशनरों को भी 34 प्रतिशत मंहगाई राहत दिए जाने का मांग किया है, वर्तमान में 22 % मंहगाई राहत दिया जा रहा है, केंद्र के पेंशनरों से 12 % कम मंहगाई राहत मिलने पर पेंशनरों ने आक्रोश ब्यक्त किया। एवं पेंशनरों को 80 वर्ष आयु पूरा होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दिया जा रहा है जिसे संसोधित कर 70 वर्ष आयु पूरा होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दिए जाने का मांग रखा गया।

तहसील अध्यक्ष बालमुकुंद चतुर्वेदी ने मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के धारा 49 अनुसूची 6 में पेंशन भुगतान हेतु जनसंख्या अनुपात में व दोनों राज्यों के सहमति से भुगतान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर श्री जाली राम गुप्ता, श्री गोकुल दास वैष्णव, श्री बैरागी राम कसेर का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त तहसील चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह के अध्यक्ष श्री बालमुकुंद चतुर्वेदी जी, जैजैपुर तहसील अध्यक्ष श्री सेत राम चंद्रा, नंदकुमार राठौर जी, श्री विजय राठौर जी, श्री श्री बीपी शर्मा जी, श्री घनश्याम यादव जी, श्री दुजराम पाटले जी, श्री अघोरी राम साहू जी, श्री गोकुल दास वैष्णव, श्री बरनलाल चंद्रा जी, श्री बालगोविन्द श्रीवास जी, श्री तीजेंद्र तिवारी जी, श्री लीलेश्वर तिवारी, श्री राधेश्याम राठौर, श्री दुजराम पाटले जी, श्री बैरागी राम कसेर, श्री भगवान प्रसाद बानी, श्री हीराराम रजक, श्री मोतीलाल पाटकर, श्री रामेश्वर प्रसाद बनवा, श्री अमीलाल राठौर, श्री मेदनी प्रसाद राठौर, श्री मटरू लाल राठौर, श्री शिवचरण लाल कर्ष, श्री महेश राम देवांगन, श्री मनहरण लाल देवांगन, श्री रामकृष्ण राठौर, श्री केशव प्रसाद डड़सेना, श्री महावीर सिंह राज, श्री अमीलाल गुप्ता,श्री डीके पाली, श्री टेकराम धिरहे, श्री दीनदयाल देवांगन, श्री आनंद राम देवांगन, श्री घासीराम यादव, राज सर, कमल सर सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।
बालमुकुंद चतुर्वेदी
तहसील अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ
संयुक्त तहसील चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

