सरस्वती शिशु मंदिर करनौद मे दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का लोकप्रिय विधायक श्री केशव चन्द्रा द्वारा किया गया उद्घाटन…

दुर्गा प्रसाद डनसेना
जांंजगीर चाँपा क्षेत्र के बम्हनीडीह विकास खण्ड के अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय करनौद में दो दिवसीय खेल कूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री केशव चन्द्रा जी एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री पूरन्दन कश्यप जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री विकास शर्मा जी सभापति जनपद पंचायत बम्हनीडीह

बाबाराम जायसवाल जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह सद्दा हुसैन विधायक प्रतिनिधि नागेन्द्र चन्दा सरपंच नंदेली पंचराम तम्बेली प्रधान पाठक शा. मा.शाला करनौद श्री देवप्रसाद तिवारी जी जिला सचिव श्री धर्मेन्द्र तिवारी जिला समन्वयक उपस्थित थे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सम्बोधीत करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का आचरण अच्छा होता पढाई तो सभी विद्यालय मे होता परन्तु सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे संस्कारित होते है ,उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है आप सभी अच्छे से खेल का प्रदर्शन कर आगे तक जाय वैसे मैं आप लोगो बोलना चाह रहा हूं, इस कार्यक्रम में राजेश दुबे प्रधानाचार्य, दुर्गा प्रसाद डडसेना ,राजेश पटेल, टीकाराम यादव,शिवचरण यादव,मनोज पटेल,रामेश्वर कुम्हार,सुलोचना देवांगन, अनुसुईया ,जानकी कुम्हार, शांति ,मोतीलाल कश्यप, नोबेल कश्यप, दिनेश तिवारी,एवं संकुल के सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य भैया बहन उपस्थित थे,
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

