एशिया कप में आज होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज…

india-vs-pakistan-700x430.jpg

एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज़ हो चुका है. शनिवार रात को अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच के साथ यह टूर्नामेंट शुरू हुआ. आज (28 रविवार) भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें इस टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू करेंगी. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे एक-दूसरे से भिड़ेंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान दुबई के मौसम का मिजाज और पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे एंट्री मिल सकती है?

पिच और वेदर रिपोर्ट: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक शाम को जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें ज्यादातर मौकों पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है. रात में यहां हल्की औंस होती है, जो गेंदबाजों के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी करती है. ओवरऑल यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद देती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों और फिर स्पिनर्स को मदद मिलती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान होती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. मौसम की बात करें तो दुबई में इस वक्त भयानक गर्मी है. यहां शाम को भी तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, शहनवाज दहानी.

Recent Posts