छत्तीसगढ़: प्रेमी ने ही किया था तलाकसूदा महिला की हत्या ! बार- बार शारीरिक संबंध बनाने दबाव डालती थी महिला तो परेशान 30 वर्षीय युवक ने परेशान होकर कर दी हत्या…

IMG-20220821-WA0024.jpg

बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम भालूकोन्हा में मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने महिला के पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि युवक शारीरिक संबंध बनाने से परेशान होकर महिला की हत्या की है।

बता दें कि भालूकोन्हा गांव निवासी मृतिका संध्या राजपूत की अपने पति से तलाक हो चुका था। वह अकेले घर में रहती थी। 29 जुलाई को संध्या राजपूत की लाश घर की छत पर मिली और आसपास खून के निशान मौजूद थे। जिससे पुलिस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। शुरुआत में पुलिस इधर-उधर भटकती रही, उसके पूर्व पति पर शक करती रही।

जिसके बाद पुलिस को पता चला कि मृतिका का उठना-बैठना गांव के ही एक शख्स आरोपी विकास कुमार यादव के साथ था। पिछले 2 सालों से उन दोनों के बीच अवैध संबंध थे। तलाकशुदा महिला बार-बार अपना अकेलापन दूर करने के लिए युवक को अपने घर बुलाती थी। अभी मात्र 20 साल का ही हुआ युवक महिला की शारीरिक जरूरतें पूरी करते-करते परेशान हो गया था। जब वह ज्यादा ही परेशान हो गया तो उसने संध्या को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने का फैसला लिया।

आरोपी ने महिला के सिर पर लकड़ी से जानलेवा वार किया और जब वो गिर गई, तो उसके गले को सब्जी काटने वाले चाकू से रेत दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो महिला के बार-बार बुलाने से परेशान हो गया था। वह उससे छुटकारा पाना चाहता था। वारदात के समय उसने जो शर्ट पहनी थी, उस पर खून के दाग लग गए थे। साथ ही महिला के पंजों के भी निशान थे। जिस चादर से उसने महिला को ढका था, उसे उसने नहर के किनारे फेंक दिया था। वहीं अपनी शर्ट को दूर ले जाकर जला दिया था। उसकी निशानदेही पर शर्ट के बचे हुए टुकड़ों को बरामद कर लिया है।

Recent Posts