सारंगढ़: श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल सारंगढ़ को मिला NABH एंट्री लेवल क्वालिटी का मान्यता…

IMG-20220814-WA0044.jpg

रायगढ़: आज़ादी की अमृत महोत्सव की पावन बेला में श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल सारंगढ़ को NABH एंट्री लेवल की क्वालिटी का मान्यता मिलने पर तथा हॉस्पिटल को 5 वर्ष पूरे होने दो हॉस्पिटल प्रबंधन ने सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ तथा बधाई प्रेषित की है।

अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) मानक आज भारत में अस्पताल की गुणवत्ता के लिए उच्चतम बेंचमार्क मानक है। और श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल को यह मान्यता प्राप्त होना निश्चित ही गर्व का बिषय है। श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ को यह मान्यता मरीजों को प्राप्त सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और देखभाल के स्तर पर विश्वसनीय और प्रमाणित जानकारी तक पहुंच प्रदान करने के कारण प्राप्त हुवी है।

Recent Posts