सारंगढ़: सारंगढ़ की 2 बेटियों का हुआ राज्य स्तरीय टूर्नामेंट मे चयन, खुशबु और मनीषा ने किया संभाग मे जबरजस्त प्रदर्शन…..

IMG_20220812_133958.jpg

10 अगस्त 2022 दिन बुधवार को संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन ब्रजेश हिंदी मीडियम स्कूल बिलासपुर में संपन्न हुआ था, जिसमें पूरे संभाग से अच्छे और धाकड़ प्रयिभागी भाग लिए थे। उक्त प्रतियोगिता में फाइटर क्लब सारंगढ़ की दो बेटियों ने भी मास्टर विजेंद्र यादव, हिमेश, साकेत, प्रिंस, महिला कोच सीमा यादव एवं शबाना बानो के नेतृत्व में भाग लिया था। उक्त प्रतियोगिता में मनीषा निषाद संत थॉमस स्कूल, खुशबू रजक कन्या शाला सारंगढ़ ने जबरदस्त फाइट और उम्दा प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया, दोनो का स्टेट लेवल प्राइयोगिता के लिए चयन किया गया ।

सारंगढ़ की दोनो बेटियों को बधाई –

सारंगढ़ के राजेश नायक मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर, ठेठवार सर केवर्त सर,कुलदीप अहूजा बूट हाउस, अब्बास अली पेट्रोल पंप सारंगढ़ ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

Recent Posts