छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक त्यौहार भोजली महोत्सव को यादगार बनाने ग्राम पेण्ड्री में भोजली प्रतियोगिता का 12 अगस्त को होगा आयोजन…..
बिर्रा -समीपस्थ ग्राम पेण्ड्री में जय लाला चौरा गणेश समिति द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक त्यौहार भोजली महोत्सव को यादगार बनाने हर साल की तरह इस वर्ष भी 12 अगस्त को भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं | सर्वश्रेष्ठ भोजली पर नगद राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगा | प्रथम पुरुस्कार 1001, द्वितीय 701,तृतीया 501, चतुर्थ 301, पंचम 201, षष्टम 101
भोजली चयनित प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जाएगा | साथ ही आकर्षक पुरुस्कार एवं सांत्वना पुरुस्कार प्रदत्त की जाएगी |12अगस्त को दोपहर 2:00 बजे कीर्तन भजन के साथ ग्राम भ्रमण किया जाएगा एवं गांव के बड़े तालाब में विसर्जित किया जाएगा |आयोजन को सफल बनाने विशेष सहयोगी बिट्टू कर्ष, किशन कर्ष, यशवंत कश्यप, शिवा कर्ष, शंकर कर्ष, महेंद्र कश्यप, कोमल साहू, छोटू कश्यप, अजय कश्यप,विशनाथ साहू, राकेश साहू एवं जय लाला चौरा जसगीत पार्टी, व जय लाला चौरा गणेश समिति एवं समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं |
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
