सारंगढ़: तालाब मे चक्कर खाकर गिरने से पुजारी की हुवी मौत, गुड़ाखू घिसने के दौरान सिर चकराने की आशंका….

IMG-20220808-WA0021.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ के केडार थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी झामलाल मार्को ने बताया कि केडार से 4 किलोमीटर दूर ग्राम भड़िसार स्थित बंधा तालाब में रविवार सुबह गांव के ही मेकूदास बैरागी उर्फ अनुराग आत्मज महेश दास (39 वर्ष ) का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। चूंकि, मृतक कपड़ा पहना था, इसलिए आशंका है कि तालाब में गुड़ाखू घिसने के दौरान सिर चकराने से वह गिरा होगा। मेकूदास पूजा पाठ करता था। उसकी मौत आखिर कैसे हुई, इसके लिए पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। फिलहाल, केडार पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।

Recent Posts