रायगढ़: बैग में महुआ शराब लेकर बिक्री करने आये व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा,10 लीटर महुवा शराब जब्त….
रायगढ । आज दिनांक 06.08.2022 के सुबह थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मुखबिर से सूचना मिला कि पत्थलगांव का एक व्यक्ति बैग में महुआ शराब लेकर बिक्री करने आया है जिसे लैलूंगा बाजारपारा के पास घूमते देखा है । थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा थाने के सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम के हमराह स्टाफ शराब रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम लैलूंगा बाजारपारा जाकर संदेही को आसपास तलाश किया गया जो बाजारडांड के पास एक काले रंग के बैग पकड़े घूमता मिला संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम गंगाराम चौहान पिता कलमू चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी झगरपुर थाना लैलूंगा हाल मुकाम शिवपुर थाना पत्थलगांव बताया । संदेही के बैग को चेक करने पर बैग अंदर दो 5-5 लीटर का जरकिन मिला जिसमें महुआ शराब करीब 10 लीटर कीमती 1000 का भरा हुआ था। आरोपी गंगाराम चौहान से शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने लाना बताया जिससे अवैध शराब की जब्ती कर आरोपी पर थाना लैलूंगा में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक जोन टोप्पो की अहम भूमिका रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
