दस्त बुखार बन रहे जानलेवा: दस्त, बुखार से दो बच्चों की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर…

IMG-20220806-WA0039.jpg

जशपुर जिले में कुनकुरी तहसील के रनपुर कुदमुरा गांव में आज बुखार और दस्त से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गई।
कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि जिले के कुनकरी तहसील के रनपुर कुदमुरा गांव के निवासी सुभद्रा कक्षा 7 और सूरज कक्षा 3 में अध्धयनरत थे।
दोनों बच्चों को उपचार के लिए कुनकुरी अस्पताल लाया जा रहा था। तभी दौरान रास्ते में ही उनकी की मौत हो गई। बुखार और दस्त का प्रकोप से मृतक बच्चों के माता-पिता सहित तीन सदस्यों की भी हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए कुनकुरी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Recent Posts