खेल ब्रेकिंग: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले मे इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह…

IMG-20220806-WA0038.jpg

बर्मिंघम। क्रिकेट के सेमीफइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बना पाई और यह मैच चार रन से हार गईं। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रनो की दरकरार थी लेकिन स्नेह राणा के शानदार गेंदबाजी के कारण सिर्फ 9 रन ही बना सकी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलते हुए 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के जड़े। वही पारी के अंत में जमाइमा की शानदार 44 रनों की बदौलत टीम 164 रनो के स्कोर तक पहुंच पाई थी ।