चन्द्रपुर से जैजैपुर गौरीकन्या मंदिर तक भव्य कांवर यात्रा निकालेगी शिवभक्त..
जैजैपुर/ जैजैपुर शिवभक्तों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कांवर यात्रा का आयोजन 7 अगस्त 2022 रविवार को मां चन्द्रहासिनी की पावन धरा चन्द्रपुर एवं बरेकेल महानदी घाट से जल भर कर जैजैपुर गौरीकन्या मंदिर में 8 अगस्त सोमवार को जल अर्पित किया जावेगा। जिसकी तैयारी शिवभक्तों द्वारा पूर्ण कर ली गई है। जो 6 अगस्त शनिवार को सुबह चन्द्रपुर के लिए रवाना होंगे।
भव्य कांवर यात्रा में महादेव शिव शंकर के भक्तगणों द्वारा विभिन्न झांकियां सहित बाजे-गाजे के साथ कांवर यात्रा निकाला जावेगा।
उक्त आयोजन में शामिल होने वाले भक्तगणों के लिए भोजन भंडारा प्रसाद की ब्यवस्था डभरा, घोघरी, छपोरा, हसौद, बरदुली में रखी गई है। जिसमें अधिकाधिक संख्या में भक्तगणों को शामिल होने की अपील शिव भक्तों द्वारा की गई है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
