सस्ते डीजल की संभावना: मोदी सरकार ने एक बार फिर किया विंडफॉल टैक्स में बदलाव, सस्ता हो सकता है डीजल….

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर क्रूड, डीजल और जेटफ्यूल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स के नए रेट बताए है। सरकार के इस फैसले के ऐलान से रिलायंस इंडस्ट्रीस और ओएनजीसी जैसे कंपनियों पर पड़ेगा।
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए कए रेट के अनुसार 17,000 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 17,750 रुपए टन कर दिया है। वहीं जटफ्यूल पर टैक्स घटा दिया गया है। पहले जेटफ्यूल पर 4 रुपए प्रति लीटर टैक्स लगा था। वहीं डीजल में 1 रुपए प्रति लीटर से घटकर 5 रुपए लीटर कर दी गई है। इसके अलावा पेट्रोल के एक्सपोर्ट पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई को घरेलू बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को काबू में रखने के लिए निर्यात पर विंडफॉल टैक्स लगाया था। छह रुपए प्रति लीटर पर विंडफॉल टैक्स लगाया था। वही डीजल के निर्यात पर 13 रुपये प्रति लीटर लागू किया गया था। पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर तक एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई।
बताते चले के पहले भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए सरकार ने वडफॉल टैक्स में संसोधन किया था। इस समय सरकार ने डीजल और एविएशन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स 3 रुपए की कमी की थी। वहीं पेट्रोल के निर्यात में छह रुपए की लेवी को खत्म कर दिया था।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

