सरिया: गांव मे चाक़ू, फरसा लहराकर ग्रामीणों को धमकी देने वाले आदतन बदमाश को के.के. पटेल के जाबांजो ने दबोचा…आरोपी पूर्व मे भी जानलेवा हमला करने के केस मे जा चुका था जेल…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। सरिया से लगे गांव पुजारीपाली मे फरसा पकड़ कर दहशत फैलाने वाले को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरिया थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार चौहान पिता स्व. मुरलीधर चौहान उम्र 36 वर्ष सरिया से लगे ग्राम पुजारीपाली का निवासी है। जो की आदतन बदमाश और गांव मे गुंडे प्रवित्ती का इंसान है, जो पूर्व मे भी अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के अपराध धारा 307 मे जेल काटकर अपने ग्राम पुजारी पाली आया था। जेल से आते ही रामकुमार चौहान मै जेल से आया हुं गुंडा हुं मुझे किसी का डर नही है कहकर लोगों को धमकाता था। फिर आज सुबह थाना प्रभारी के के पटेल को ग्रामीण महिलाओं द्वारा सूचना मिली की रामकुमार चौहान फरसा हथियार पकड़ कर खुलेआम सबको धमका रहा है। सूचना की गंभीरता को भांपते हुवे संवेदनशील थाना प्रभारी श्री पटेल ने अपने दो जाबांज सिपाही खीरेन्द्र जलतारे और विमल जांगड़े को पुजारीपाली कुच करने आदेशित किया। दोनो सिपाहियों द्वारा आरोपी रामकुमार चौहान को फरसा के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया और आरोपी के उपर विधिवत कारवाई करते हुए धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारबकर रिमांड मे भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई मे थाना प्रभारी केके पटेल के अलावा खीरेन्द्र जलतारे और विमल जांगड़े की प्रमुख भूमिका रही।
के के पटेल हैँ तो महिलाएं सुरक्षित हैँ –
त्वरित कार्रवाई को देखते हुवे सरिया क्षेत्र की महिलाओं मे पुलिस के उपर विश्वास मे बढ़ोत्तरी हुवी है तथा महिलाओं ने थाना प्रभारी को साधुवाद देते हुवे कहा की केके पटेल के प्रभार लेते ही महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैँ।

- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

