बिग ब्रेकिंग: सरिया के सूरजगढ़ पुल के पास महानदी में मिली महिला-पुरुष की तैरती लाश, दोनो के गले मे रस्सी ने बढ़ाई आशंका…एसडीओपी सहित सरिया पुलिस स्थल पर मौजूद…..

IMG_20220801_182027.jpg

बिग ब्रेकिंग: सरिया के सूरजगढ़ पुल के पास महानदी में मिली महिला-पुरुष की तैरती लाश, दोनो के गले मे रस्सी ने बढ़ाई आशंका…एसडीओपी सहित सरिया पुलिस स्थल पर मौजूद…..

रायगढ़। जिले के सरिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बताया जा रहा है कि सूरजगढ़ पुल के पास महानदी में अज्ञात महिला व पुरुष की तैरती हुई लाश मिली है। नदी में तैरती लाशों को देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से दोनों शवों को बाहर निकाल घटना की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजगढ़ पुल के पास आज दोपहर को हड़कंप मच गया जब महानदी में एक महिला (उम्र करीब 35 वर्ष) व एक पुरुष (उम्र करीब 40 वर्ष) की तैरती हुई लाश लोगों को नजर आई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सरिया टीआई कमल किशोर पटेल को सूचित किया तो घटनास्थल टीआई पटेल अपनी टीम के साथ पहुंचे और दोनों लाशों को महानदी से बाहर निकलवाया। जब शवों को बाहर निकाल जमीन पर रखा गया तो वहां उपस्थित हर किसी के आंखें फटी की फटी रह गई क्योंकि दोनों शवों के हाथ-पैर व गले में रस्सी बंधा हुआ था। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला हुआ तो लोगों के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गयी।

सरिया पुलिस के साथ सारंगढ़ एसडीओपी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर एंगल से विवेचना कर रहें हैं, लेकिन पुलिस के लिए फिलहाल मृतकों की पहचान परेशानी का सबब बना हुआ है। पुलिस को दोनों मृतकों के पास से ऐसा कोई भी कागजात या अन्य ऐसी कोई भी वस्तु बरामद नहीं हुई है जिससे उनकी पहचान हो सके। शवों की शिनाख्ती के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ बहु की लेकिन दोनों की पहचान नहीं हो पाई। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार दोनों का शव एक दो दिन पुराना हो चुका है और पानी मे रहने के कारण फूल गया है इसलिए पोस्टमार्टम के लिए घटनास्थल पर ही डॉक्टरों को बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है ताकि मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके।