बरमकेला: किसान के घर की दीवार से ईंट निकालकर पहले किया छेद,फिर बेधड़क घर-घुस कर चोर के उड़े नगदी और जेवरात….सुबह मूंगफली खेत में लावारिस पड़ी मिली 2 पेटी…

IMG-20220801-WA0028.jpg

रायगढ़:- बरमकेला थाना क्षेत्र में बीती रात नींद में गाफिल एक किसान परिवार के घर में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी और कैश समेत 90 हजार का माल उड़ा दिया। सुबह मूंगफली खेत में लावारिस पड़ी 2 पेटी और सामानों को पुलिस ने बरामद किया है। बरमकेला से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सण्डा में रहने वाला मनोज पटेल आत्मज शेर सिंह (35 वर्ष) खेती किसानी करता है। विदित हो की शनिवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद मनोज अपने कमरे में सोने गया और शेर सिंह बाहर टीवी कमरे में सो रहा था। इसी बीच शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने मनोज के घर की दीवार से ईंट निकालकर छेद किया और उसमें हाथ डालते हुए दरवाजा खोलकर दबे पांव भीतर जा धमके। कोठार और कमरे की लाईट्स को बंद करने वाले चोर टीवी के पास सोए शेर सिंह के कमरे में दाखिल हुए और लोहे के औजार से आलमारी के ताले को तोड़ते हुए उसमें रखे 2 पेटी को लेकर उड़न छू हो गए। रविवार तड़के नींद खुलने पर शेर सिंह ने देखा कि कमरे की आलमारी संदिग्ध परिस्थितियों में खुली पड़ी थी और ज्वेलरी-कैश पेटी गायब थे। जिसकी जानकारी मनोज को दी वहीं मनोज ने देखा कि घर के बाहर की दीवार से ईट भी निकला है तो उसने मौके की नजाकत को भांप थाने में इसकी सूचना दी। किसान के घर चोरी की भनक लगते ही हरकत में आए थाना प्रभारी लक्ष्मण पटेल मौके पर पहुंचे तो घर से कुछ दूर शहीद स्मारक के पास मूंगफली खेत में लावारिस हालत में खाली पड़ी दो छोटी पेटी, शेर सिंह पटेल तथा उसकी पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और कुछ सामान भी बरामद हुए। वहीं, मनोज का कहना है कि चोरों ने उसके घर से 50 हजार रुपए नगद, 70 तोला चांदी, सोने के कर्ण फूल, फूली, 2 माला सहित 90 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल, भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए बरमकेला पुलिस संदेहियों की धरपकड़ कर रही है।