रायगढ़ की झलक सबसे अलग: बाबाधाम जाने वाले कावड़ियों का फूल गुलदस्ता से मुस्लिम समाज ने किया सम्मान…. अमन-चैन की दुआओं के साथ रेल्वे स्टेशन से जल चढ़ाने की गई रवानगी….
रायगढ़.रायगढ़ हमेशा से ही संस्कारधानी माना जाने वाला शहर है। यहां हर वर्ग के लोग अमन चैन और खुशहाली के साथ रहते हैं। जहां आज बज्मे हुसैन कमेटी चांदनी चौक मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा बोल बम जा रहे कांवरियों को रेलवे स्टेशन जाकर उन्हें फूल मालाओं से अमन-चैन की दुआओं के साथ उन्हें रवानगी दी। उनकी यात्रा मंगलमय हो यही शुभकामना के साथ उन्हें उनकी यात्रा के लिए रवाना किया।
रायगढ़ में गंगा जमुना तहजीब हमेशा सलामत रहे यही खूबसूरत संदेश दिया जाता है। सावन का पवित्र महीना चल रहा और हर सोमवार को भोले के भक्त जल चढ़ाने अपनी अपनी श्रद्धानुसार बाबा धाम जाते है। रविवार को भी हजारों की संख्या में आज कांवरिया बैजनाथ धाम के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना हो रहे थे। तब बज्मे हुसैन कमेटी चांदनी चौक मुस्लिम समाज के युवा स्टेशन पहुंचे और बोलबम जाने वाले सभी कांवरियो को फूल गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया। साथ ही देश दुनिया में अमन और चैन के लिए दुआएं भी की गई।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
