खबर का असर: एसडीएम ने फ्लाई ऐश डंपिंग के कार्य मे लगे 2 जेसीबी वाहनों को किया जब्त, अवैध डम्पिंग पर कार्रवाई शुरू…..

IMG-20220801-WA0006.jpg

रायगढ़। जिले में फ्लाई ऐश की अवैध रूप से डंपिंग की शिकायतें लगातार सामने आती रहती है जिले में स्थापित उद्योग के द्वारा आए दिन फ्लाई ऐश को यंहा वँहा डंप कर दिया जाता है जिससे न केवल किसानों के खेत मे होने वाली फसलों को क्षति पहुंचती है बल्कि लोगो के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।रायगढ़ विधायक ने विधानसभा में फ्लाई ऐश की अवैध तरीके से की जा रही डंपिंग पर सवाल भी उठाए थे,जिसका असर अब जिले में देखने को भी मिल रहा है।रविवार को छुट्टी के दिन जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फ्लाई ऐश डंपिंग के कार्य मे लगे 2 जेसीबी वाहनों को जब्त किया है।यह कार्यवाही निरंतर जारी रहने की संभावना है क्योंकि अब कलेक्टर रानू साहू जिले फ्लाई ऐश के सही तरीके से निबटान के लिए प्रयासरत है।

रायगढ़ जिले की एक ऐसी समस्या जिसकी गूंज विधानसभा तक पहुंच चुकी है।रायगढ़ विधायक ने जिले में अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप करने के सम्बंध में सवाल किया था।उधोगो की भरमार के साथ ही जिले में फ्लाई ऐश के निबटान को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए गए परिणामस्वरूप आज प्लांटों से निकलने वाला फ्लाई ऐश कंही भी फेक दिया जा रहा है।परन्तु अब जिला प्रशासन ने अवैध रूप से डंप किए जा रहे फ्लाई ऐश पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।रविवार को अवकाश के बावजूद एसडीएम गगन शर्मा तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए 2 जेसीबी को जब्त किआ है।गांव वालों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर रानू साहू ने अधीनस्थ अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।यंहा पर यह बताना लाजमी होगा कि शहर से लगे धनागर में सड़क के किनारे अवैध रूप से फ्लाई ऐश की डंपिंग किए जाने की लिखित शिकायत के बाद जब प्रशासनिक अमला धनागर पहुंचा तो वँहा कुछ छुटभैया नेता कार्यवाही रुकवाने पहुँचे थे परन्तु एसडीएम गगन शर्मा के आगे उनकी एक न चली।जब्त की गई जेसीबी को तहसील कार्यालय में खड़ा किया गया है।और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Recent Posts