रायगढ़: क्रशर के चौकीदार को लहूलुहान कर लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित क्रशर उद्योग के चौकीदार से मारपीट कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां क्रशर उद्योग में चौकीदारी कर रहे चौकीदार को तीन लोगों ने लोहे के रॉड से जमकर पिटा और मोबाइल लूटकर खड़े ट्रैक्टर के बैट्री को निकाल कर ले गए। जिसके बाद खून से लथपथ चौकीदार को पास के नाला में फेंक तीनों फरार हो गए। जिसके बाद क्रशर उद्योग के मालिक ने चौकीदार से मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की। वहीं थाने में रिपोर्ट दर्ज कर क्रशर उद्योग के चौकीदार से मारपीट और लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 27 साल खरसिया का रहने वाला है। जिसका ग्राम बकेली में क्रशर उद्योग है। जिसमें चौकीदार पुरूषोत्तम भाराद्वाज सलियाभाठा कोरबा का रहने वाला क्रशर उद्योग में ढाई साल से चौकीदारी का काम करता है। दिनांक 29 जूलाई 2022 को क्रशर उद्योग में पुरूषोत्तम चौकीदारी का काम कर रहा था रात्रि करीबन 12:30 बजे हिमांशु अग्रवाल को क्रशर उद्योग के पास काम करने वाला पुरूषोत्तम के पिता भगवत लाल, हिमांशु अग्रवाल को फोन करके बताए की “उसका बेटा पुरूषोत्तम बहुत गंभीर स्थिति में है उसके शरीर से बहुत खुन बह रहा है।” जिसके बाद हिमांशु अग्रवाल अपने पिता अशोक अग्रवाल को साथ में लेकर बकेली क्रशर उद्योग पहुंचे। जहां पास के नाला के पास पुरूषोत्तम भारद्वाज जमीन में बेशुद्ध पड़ा था उसके सिर एवं शरीर में कई जगह गंभीर चोंट लगा था, काफी खून बह रहा था और वो हल्का-फुल्का बातचीत कर रहा था।
जिसके बाद हिमांशु अग्रवाल ने चौकीदार पुरूषोत्तम से पुछा तो उसने बताया की “वह क्रशर में चौकीदारी कर रहा था तभी रात्रि 11:00-11:30 बजे करीब बकेली गांव के अनिल यादव, भूषण सिदार, पुष्पेन्द्र लोग क्रशर में लूटपाट के इरादे से आये और सभी मिलकर मोबाईल को लूट लिये। मेरे द्वारा विरोध करने पर हत्या करने के इरादे से सभी लोग लोहे के रॉड से मेरे सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर प्राण घात हमला किये। उसी समय उसमें से एक आदमी वहां खड़े ट्रैक्टर के बैट्री को भी निकाल लिया। मेरे को तीनों व्यक्ति मारपीट करके वहां पास में नाला के पास फेक दिये और मोबाईल और बैट्री को लूट कर वहां से भाग गये।”
जिसके बाद चौकीदार पुरूषोत्तम के पिता और हिमांशु अग्रवाल के पिता अशोक अग्रवाल ने मिलकर रात्रि में ही पुरूषोत्तम को सिविल खरसिया अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं हिमांशु अग्रवाल ने क्रशर उद्योग के चौकीदार से मारपीट कर मोबाइल और ट्रैक्टर के बैट्री को लूट कर ले जाने वाले अनिल यादव, भूषण सिदार, पुष्पेन्द्र के विरुद्ध खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307-IPC, 34-IPC, 394-IPC के तहत् मामला दर्ज कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है वहीं न्यायालय भेजा जा रहा है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

