ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अपने तीसरे साल की ओर अग्रसर -जितेन्द्र तिवारी
बिर्रा /बिर्रा – जिज्ञासा रायल ग्रुप बिर्रा द्वारा आयोजित ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कोरोना काल में 1 अगस्त को एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के रूप में मुख्य एडमिन जितेन्द्र तिवारी बिर्रा द्वारा शुरू की गई। जिसमें बिर्रा सहित ज़िले के सक्रिय सदस्य एवं प्रतिभागियों को शामिल किया गया था।आज इस ग्रुप का विस्तार हो चुका। जिसमें ज़िला जांजगीर चांपा सहित बिलासपुर, रायगढ़,कोरबा, सारंगढ़, बलौदा बाजार सहित क्षेत्र के सक्रिय सदस्य शामिल हैं। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया है। इस संबंध में सहयोगी एडमिन श्रीमती रेखा सिंह जी ने बताया कि इस ग्रुप का उद्देश्य लोगों में सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक ज्ञान से संबंधित सवाल दिए जाते हैं जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे का जो समय है उस समय सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति होने का जो क्रम होता है वहीं इस ग्रुप की सफलता को दर्शाता है।वहीं लक्ष्मीनारायण केंवट ने ग्रुप की इस आशातीत सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी।सुश्री प्रीति तंबोली ने लिखा है कि इस ग्रुप में शिक्षक,

पत्रकार,व्यवसायी, गृहणी तथा महाविद्यालयीन छात्र -छात्राएं शामिल हैं जिनकी सक्रियता से आज यह ग्रुप तीसरे साल में प्रवेश कर लिया है।इसके लिए सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद।इस संबंध में प्राचार्य द्वै पं तोषण तिवारी जी एवं एफ एल साहू सरजी ने लिखा है कि ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रश्नों का सिलसिला इतने लंबे समय तक चलना बहुत बड़ी बात है। यदि प्रतिभागी गूगल में सर्च किये बिना जवाब देते तो और बेहतर होता।ये मेरी अपनी सुझाव है अन्यथा न लें। वहीं राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी ने कहा कि कोरोना काल में जहां सभी को घर में रहने की

मजबूरी थी उस समय से अब तक सुबह 10 बजे के समय का इंतजार जब सवाल जवाब प्रक्रिया प्रांरभ होती है तो एक आदत सी हो गई है।सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। डॉ रामकृष्ण वैष्णव ने लिखा है कि यह ग्रुप हमेशा चलतीं रहे ताकि लोगों को ज्ञान मिलता रहे। वाट्स अप ग्रुप जिज्ञासा रायल ग्रुप के तीसरे वर्ष में प्रवेश करने पर डॉ ईश्वर प्रसाद शुक्ला, शिक्षक भूवनेश्वर देवांगन, लक्ष्मीनारायण केंवट,कृति लहरे, बुद्धेश्वर कश्यप, उमेश दुबे,छवि कुमार पटेल, जगतराम कश्यप,मनीष वैष्णव, संतोष कुमार कहार,संजय राठौर,उदय प्रताप सिंह, गृहिणी श्रीमती लता तिवारी ,प्रभा पांडेय, संगीता

उपाध्याय,नम्रता शर्मा,प्रीति सुनील तंबोली, विकास तिवारी,संजय तिवारी,राजू तिवारी, योगेश उपाध्याय, दिवाकर शर्मा, साहिल पांडेय,व्यवसायी अभिषेक केशरवानी,शुभम थवाईत,उमेश कश्यप, भूपेन्द्र कश्यप,षटबदन कश्यप, महेंद्र सिंह सारथी, अखिलेश सारथी,रथराम साहू जानी साहू सहित अन्य शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
