रायगढ़: पिछले साल यूरिया की कला बाजारी,अब डीएपी की बारी…कृषि विभाग की नाक के नीचे चल रही खाद एवं उर्वरक की कालाबाजारी ! खाद के 34 थोक डीलर, खुदरा के 174 लाइसेंसी विक्रेता, लेकिन रायगढ़ जिले के किसान फिर भी परेशान….

रायगढ़। पिछले साल यूरिया की कालाबाजारी मे कारोबारियों ने अवैध कमाई की। इस बार डीएपी और यूरिया दोनों की किल्लत होने वाली है । जिले में 34 फर्मों को थोक का लाइसेंस दिया गया है। जबकि 174 के पास खुदरा विक्रय का लाइसेंस है। इन्हीं लोगों के बीच कालाबाजारी का खेल चल रहा है। कई व्यापारियों ने खाद का भंडार रखा है। वर्ष 2022-23 के खरीफ सीजन में आवंटित डीएपी में से 38 प्रश निजी व्यापारियों को मिला है। इसके अलावा इन्होंने भाटापारा, अकलतरा, ओडिशा और महासमुंद से भी खाद खरीदा है। कंपनी से डिमांड कर रैक प्वाइंट से खरीदा गया है, जितना खाद रायगढ़ में मिला है उतना ही दूसरे जगहों से भी लाया गया है तो फिर डीएपी की किल्लत क्यों हो रही है। इसकी वजह थोक डीलर खुद हैं। सहकारी समितियों में पंजीकृत किसान ही लोन के रूप में खाद ले सकता है। मतलब जिसने लोन नहीं लिया, उसे नकद में बाहर से खाद खरीदनी पड़ेगी।
जिले में 34 लोगों को होलसेल विक्रेता का लाइसेंस दिया गया है। इसमें सारंगढ़, रायगढ़ और खरसिया के बड़े कारोबारी शामिल हैं। इनके ही हाथ में जिले के खाद कारोबार की लगाम होती है। इसके अलावा 174 खुदरा लाइसेंसी हैं। इसमें थोक कारोबारी भी शुमार हैं। जब तक थोक डीलर खाद सप्लाई नहीं करेगा, तब तक खुदरा दुकानों में उपलब्धता नहीं होती। इसलिए थोक डीलर ही पहले भाव बढ़ा देता है। खुदरा कारोबारी को भी धंधा करना होता है इसलिए वह बढ़े हुए रेट पर भी खाद ले लेता है। उसमें अपना मार्जिन जोड़कर खाद बेचता है। रायगढ़ में यही हो रहा है।
पहुंच के दम पर कालाबाजारी
जिले में बड़े थोक डीलर हैं। इनकी पहुंच नेताओं और अफसरों तक होती है इसलिए ये बिना डरे ज्यादा कीमत पर खाद बेचते हैं। उदाहरण के तौर पर होलसेल व्यापारी डीएपी को 1500 रुपए प्रति बोरी के रेट पर चिल्हर दुकानदार को देता है। वहां इसे 1700 रुपए में बेचा जा रहा है। कृषि विभाग भी थोक व्यापारियों के दबाव के आगे नतमस्तक रहता है इसलिए कभी बड़े खिलाड़ी का खेल नहीं रुकता।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

