रायगढ़: पुलिस गाँव आकर झूठे केस मे फंसाने की धमकी दे रही है साहेब! महिलाओं ने कलेक्टर और एसपी से की शिकायत, आखिर क्या है मामला पढ़िए…

IMG-20220731-WA0023.jpg

रायगढ़। एनटीपीसी लारा पावर प्लांट से फ्लाई एश परिवहन का रास्ता बंद करने के बाद से मामला गंभीर होता जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुसौर पुलिस ने एनओसी देने के लिए गांव आकर धमकाया है। एनओसी नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत एसपी और कलेक्टर से की गई है। एनटीपीसी प्लांट से निकल रहे फ्लाई एश को एया डाईक तक पहुंचाने का काम बंद है। ग्रामीणों ने गांव के रास्ते का इस्तेमाल करने से कंपनी को रोक दिया है।

दरअसल प्रभावितों को कंपनी में रोजगार देने का विवाद जारी है जिसके कारण टकराव बढ़ता ही जा रहा है। बीते पांच सालों से यह विवाद जारी है। एनटीपीसी की ओर से पर्याप्त वैकेंसी नहीं निकाले जाने के कारण ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले में पुसौर पुलिस की एंट्री ने आग में घी डालने का काम किया है। विरोध की चिंगारी और भड़क गई है। शनिवार को महिलाओं ने रायगढ़ आकर कलेक्टर शिकायत की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गांव में आकर धमकाया है और एनओसी में साइन करने को कहा है।

एनटीपीसी ने लारा गांव के बीच से वाहन ले जाने की अनुमति मांगी थी जिसका विरोध हो रहा है। महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने एनटीपीसी के पक्ष में बलात हस्ताक्षर कराने 25 और 26 जुलाई को गांव पहुंचे थे। साइन न करने पर उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। एनओसी देने पर लारा गांव की संकरी रोड से होकर भारी वाहन फ्लाई एश का परिवहन करेंगे। बस्ती के अंदर से गाड़ी जाने पर कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

Recent Posts