रायगढ़: कोरबा अस्पताल की दुःखद घटना के बाद रायगढ़ एमसीएच प्रबंधक हुए सतर्क….12 बिस्तरों वाला एसएनसीयू की रखी जा रही विशेष निगरानी…

n409125316165922824823541c555bc50367b28b72739bc314ba515c852678a7b493c8974c8597a1a7ed8bb.jpg

दो दिन पहले कोरबा मेडिकल कालेज के अधीन संचालित एसएनसीयू वार्ड में शार्ट सर्कटि की वजह से एक नवजात की मौत हो गई। यह सबसे अधिक संवेदनशील रहता है ऐसे में घटना प्रदेश स्तर में स्वास्थ्य महकमे में हलचल मचाकर रख दिया ।

हादसे पर सबक लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के आधीन संचालन हो रहा 12 बिस्तरों वाला एसएनसीयू की विशेष निगरानी रखा जा रहा है। गौरतलब हो कि कोरबा जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज के अधीनस्थ संचालित एसएनसीयू में बुधवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब शार्ट सर्कटि के कारण अंधेरा छा गया। नवजात बधाों के इलाज की इस संवेदनशील इकाई को आपातकालीन बिजली व्यवस्था से नहीं जोड़ा गया है। इसकी वजह से इकाई की भी बिजली बंद हो गई। तब 17 बधो भर्ती थे। इनमें दीपका निवासी अमित कुमार का नवजात शिशु भी शामिल था। गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के कारण उसे वेंटिलेटर में रखा गया था। शार्ट सर्कटि की घटना के बाद आनन फानन में अस्पताल कर्मी बधाों को दूसरे कक्ष ले गए। तब तक बधो की मौत हो चुका था। इसके बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश भर के सरकारी अस्पताल का बिजली आडिट करने का निर्देश दिया गया है वही घटना की जांच करने का भी निर्देश मिला । इस घटना के बाद अब जिला स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति पर जनरेटर व अन्य सुविधाएं की सुध पूरी गंभीरता के साथ मापदंड के अनुरूप जांच किया जा रहा है ।

अस्पताल की बिल्डिंग नई है और हमारे यहां सभी व्यवस्था सही हैं। वार्डो में 9 कर्मचारियों की डियूटी है।

Recent Posts