शिवरीनारायण शबरी सेतु पुल से गिरकर अभिषेक ऊर्फ विनय अग्रवाल महानदी के तेज बहाव में बह गए
सुबह से ही नगर के लोग एवं परिजन आस लगाए बैठे हैं कहीं कहीं ना कहीं सुरक्षित होंगे
महानदी पुल से नीचे गिरा युवक,12 घंटे से युवक की तलाश जारी महानदी में गोताखोर की टीम कर रही है तलाश, SDRF की टीम को भी बुलाया गया है
जांजगीर चांपा शिवरीनारायण के शबरी सेतु से महानदी में युवक के गिरने का मामला सामने आया है, लापता युवक का नाम अभिषेक उर्फ विनय अग्रवाल है , पिछले 12 घन्टे से युवक की तलाश जारी है, मोटर बोर्ड से गोताखोर की टीम युवक की तलाश की जा रही है वही बिलासपुर की SDRF की टीम को भी बुलाया गया है,
साथ ही महानदी के तटीय क्षेत्र के आसपास गांवों में भी जानकारी भेजी गई है
जानकारी के मुताबिक, शिवरीनारायण नगर प्रतिष्ठित व्यवसाई बाबुलाल अग्रवाल का बेटा अभिषेक उर्फ विनय अग्रवाल , हर दिन तरह सुबह मछलियों को दाना देने और पूजन सामग्री विसर्जन करने जाता जाता था आज भी महानदी के शबरी सेतु में गया था और महानदी में गिर गया उसकी बाइक भी पुल पर पड़ी मिली है सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर हैं और लोगों की भीड़ है , वहीं मोटर बोर्ड से महानदी में गोताखोर की टीम तलाश कर रही है शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन के लिए SDRF को भी बुलाया गया है , फिलहाल, स्थानीय स्तर की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
