कोरोना फिर बन रहा काल: कोरोना ने मचाया कोहराम, 30 लोगों ने गवाई जान, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…

कोरोना फिर बन रहा काल: कोरोना ने मचाया कोहराम, 30 लोगों ने गवाई जान, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…
नई दिल्ली/रायपुर, कोरोना के मामले में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,354 नए केस मिले हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 138,548। बीते दिन कोरोना से 18,354 लोग रिकवर भी हुए हैं। वही छत्तीसगढ़ में कल कोरोना के कुल 284 मरीजों की पुष्टि की गई है। राज्य में कल सर्वाधिक 78 केस रायपुर जिले से सामने आए है। वहीं राज्य में कल कुल 664 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जिसके बाद प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3427 है। कल प्रदेश में 4,776 टेस्ट हुए है।
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो नए संक्रमितों के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच चुका है। यहां गुरुवार को 1128 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 841 लोग ठीक हुए हैं। बुधवार को 1066 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। 1 महीने बाद दूसरी बार लगातार दिल्ली में नए केस हजार के पार पहुंचे हैं। इससे पहले 29 जून को यहां 1066 नए केस मिले थे।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

