रेप केस के आरोपी ने की जेल के अंदर आत्महत्या,बैरक के टॉयलेट में तौलिये के सहारे पानी के पाइप से लटका हुआ मिला शव…

rajsthan-final.jpg

चूरू। राजस्थान में चूरू मुख्यालय पर स्थित जिला जेल में देर रात को रेप केस के आरोपी बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव आधी रात को जेल की बैरक के टॉयलेट में तौलिये के सहारे पानी के पाइप से लटका हुआ मिला। शव को स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जेल में रेप केस में पॉक्सो एक्ट का आरोपी मई से चूरू सेंट्रल जेल में बंद था। यह घटना चूरू सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 6 में रात को 12 बजे बाद हुई।
जेल के मुख्य प्रहरी बलकरण सिंह के अनुसार रात करीब 12.30 बजे बैरिक संख्या 6 से शोरगुल की आवाज आई। इस पर उसने वहां जाकर देखा तो पता चला कि छगनलाल शर्मा(मृतक) ने टॉयलेट में पाइप से तौलिये का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।

इस पर छगनलाल को तत्काल वहां से उतारकर राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कोतवाल पुलिस अस्पताल पहुंची।