छत्तीसगढ़: तालाब के अंदर इस हाल में मिले भाई-बहन, एक की उम्र 7 तो दूसरा 4 वर्ष, पूरे गाँव मे फैला मातम….

केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछारपारा में बुधवार की देर शाम तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक भाई-बहन है। इधर घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार ने तत्काल मौके पर पहुंच कर परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कछारपारा के सरपंच हेमलाल सोम ने बेटी किंजल सोम उम्र 7 वर्ष और उनका भतीजा गुलशन सोम उम्र 4 वर्ष पिता गोकुल सोम जो की घर में खेल रहे थे और उनका पूरा परिवार के लोग धान बोवाई करने खेत गए हुए थे। जब शाम को परिवार वाले घर पहुंचे तो घर में दोनों बच्चे नहीं थे।
परिजनों व गांव वालों ने काफी देर तक आसपास बच्चों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। ततपश्चात परिजनों ने घर के पीछे स्थिति तालाब के पास जाकर देखा तो दोनों बच्चे उसी तालाब में डूबे मिले। उसे देखते ही किसी तरह परिजनों ने दोनो को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने केशकाल एसडीएम और पुलिस को सूचना दिया गया।
घटना की जानकारी लगते ही केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं नायब तहसीलदार दयाराम साहू मौके पर पहुंच कर परिजनों से मिले। एसडीएम ने दोनो के शव का पोस्टमार्टम करने लिए केशकाल अस्पताल भेजने का निर्देश दिया। जिस पर परिजनों ने शव वाहन से दोनों मृत बच्चों को केशकाल अस्पताल पहुंचाया है। सुबह दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

