सारंगढ़: पिता ने की आत्महत्या, 4 बच्चे हो गये अनाथ..! शराब के नशे ने उजाड़ा परिवार….

orig_orig31122018-image-2018-12-31188057241338107316142_1616199472-1.jpg

सारंगढ़: पिता ने की आत्महत्या, 4 बच्चे हो गये अनाथ..! शराब के नशे ने उजाड़ा परिवार….

रायगढ़। एक शादीशुदा व चार बच्चों के बाप ने शराब के नशे में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए संजीवनी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्वालिनडीह का है। पुलिस ने बताया कि ग्वालिनडीह निवासी दयानिधि मनहर पिता थान सिंह मनहर 35 वर्ष खेती – किसानी का काम करता था। उसकी शादी भी हो चुकी थी और उसके 2 लड़की व 2 लड़के भी हैं।

बताया जाता है कि दयानिधि शराब पीने का आदी था। गत 24 जुलाई को सुबह से ही वह नशे में टुन्न होकर अपने घर पहुंचा गया था और सुबह 11 बजे मदहोशी के आलम में ही उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इस बात की जानकारी घरवालों को तब हुई जब दवा के असर से उसे उल्टियां होने लगी। ऐसे में कीटनाशक सेवन करने की बात सामने आते ही परिजनों ने तत्काल 108 डायल किया और दयानिधि को लेकर सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे,

मगर इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने रायगढ़ ले जाने की सलाह दी और 25 जुलाई को उसे रिफर कर दिया। ऐसे में परिजन कल रात को ही उसे लेकर संजीवनी हॉस्पीटल पहुंचे और उसे दाखिल कराया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। कीटनाशक का असर होने से उसकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी, परिणाम स्वरूप सघन उपचार के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका और आज सुबह 8 बजे उसकी मौत हो गई।

Recent Posts