रायगढ़: आबकारी विभाग के नए कारनामें! स्कूल के सामने ही सरकारी भांग की दुकान खोलने ओर दे दी अनुमति…? आम जन मे भारी आक्रोश, आबकारी विभाग के कार्य प्रणाली पे उठा रहे सवाल…..
रायगढ़। शहर में लाइसेंसी भांग की दुकान खोलने में आबकारी विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। दरअसल, विभाग ने लाइसेंसी ठेकेदार को म्युनिसिपल स्कूल के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके में भांग दुकान की अनुमति दे दी है। इसको लेकर आम लोगों की ओर से अब आलोचना होनी लगी है क्योंकि इससे स्कूली बच्चों के मन में भी गलत प्रभाव पड़ेगा। आबकारी विभाग को शायद सिर्फ और सिर्फ अपने राजस्व का खजाना भरने से ही मतलब रह गया है। चाहे इसके लिए किसी की धार्मिक भावनाएं रही क्यों न आहत हो या फिर स्कूल जाने वाले बच्चों के कोमल मन पर इसका गलत असर पड़े, विभाग को किसी की भी फिक्र नहीं है, तभी तो पहले शराब दुकान के स्थल चयन को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा था तो अब सरकारी भांग की दुकान के संचालन स्थल को लेकर विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से शहर के म्यूनिसिपल स्कूल के समीप नगर निगम के शॉपिंग काम्प्लेक्स में भांग दुकान का संचालन किया जा रहा है जबकि सरकारी नियमों को देखा जाये तो किसी भी स्कूल के समीप न तो शराब दुकान का संचालन हो सकता है, न ही पान गुटखा की बिक्री हो सकती है। इस पर पहले से ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। ऐसे में नो टोबेको जोन में धड़ल्ले के साथ सरकारी भांग दुकान का संचालन होने से लोग भी हैरान है और आबकारी विभाग के निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं।
हालांकि अभी वर्तमान में म्युनिसिपल स्कूल बंद है मगर आने वाले दिनों में यहां स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम स्कूल का संचालन होना है। ऐसे में स्कूल के समीप भांग दुकान का संचालन होने से उसे देखकर बच्चों के मन में गलत प्रभाव पड़ सकता है। विदित हो कि मार्च महीने में शासन से आदेश आने के बाद आबकारी विभाग ने भांग की दुकानों का ठेका दे दिया है। इसी के तहत यहां लाइसेंस सरकारी भांग की दुकान का संचालन हो रहा है।
शाम ढलने ही बढ़ जाती है यहां भीड़
यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि इस काम्पलेक्स के समीप शाम ढलते ही लोगों की भीड़ बढ़ जाती है और पूरा क्षेत्र एक मिनी चौपाटी में तब्दील हो जाता है। लोग यहां अपने परिवार के साथ आते हैं और गणेश तालाब में कुछ पल के सैर-सपाटे के बाद चौपाटी का भी आनंद उठाते हैं। ऐसे में अब यहां भांग दुकान खुलने से लोग परिवार समेत आने से भी कतराने लगे हैं।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
