रायगढ़: मालिक और ऑपरेटर के गलती से महिला की गयी जान ! महुवा बीज का तेल निकालने के दौरान मशीन में फंसी साड़ी, महिला की दर्दनाक मौत… मृतिका के पति ने तेल मिल के आपरेटर के खिलाफ थाना में कराया मामला दर्ज….
रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र अन्तर्गत डोरी महुआ का तेल निकालने के दौरान मशीन में साड़ी फंसने से एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां मशीन के एक्शल में महिला का साड़ी फंसने से महिला अंदरुनी चोटें आई जिससे वह मृत हालत में पड़ी रही। जिस पर मृतिका के पति ने तेल मिल के आपरेटर के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 जूलाई 2022 को थाना तमनार में ग्राम सरईटोला का परमेश्वर राठिया (उम्र 48 वर्ष) थाना आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि इसकी पत्नी उर्मिला राठिया (उम्र 45 वर्ष) सुबह करीब 09.00 बजे लगभग 30 किलो डोरी (महुआ बीज) का तेल निकलवाने बजरमुडा के अमरनायक के तेल मिल गई थी। दोपहर लगभग 1 बजे तेल मिल पड़ोसी गांव सरईटोला की महिला चन्द्रवती तथा सरईडीपा के संतोष चौहान इसके घर जाकर बताये कि मशीन को संतोष प्रजा चला रहा था। तेल पेराई हो चुका था, महिलाएं मशीन घर से निकलने वाले थे। तभी घुमते हुए मशीन के एक्सल में उर्मिला का साड़ी फंस गया और उर्मिला उसमें फंस कर कई बार पटका गई पूरा कपड़ा साडी ब्लाउज पेटी कोट एक्सल में फंस गया है। उर्मिला को काफी अंदरूनी चोंटे लगी है। मशीन के पास ही मृत हालत में पडी है, तब उनके साथ जाकर देखा।
मर्ग इंटिमेशन कायम कर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी.बंजारे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम कराये तथा गवाहों का कथन लिये। जांच में पाया गया कि आपरेटर संतोष प्रजा द्वारा मशीनरी सामान के देखरेख में उपेक्षा करने से चलते मशीन के एक्सल के पास सुरक्षा घेरा नहीं रहने के कारण उर्मिला (म़ृतिका) का साडी फंस गया जिसमें घुमते हुये कई बार जमीन में पटका गई, अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई जो अपराध धारा 287, 304ए ताहि का घटित होना पाये जाने से आरोपी संतोष प्रजा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
