छत्तीसगढ़ पीएसी में तीसरे स्थान पर सफलता अर्जित करने वाली कु.माहेश्वरी तिवारी का किया गया सम्मान..

IMG-20220720-WA0002.jpg

बिर्रा – भगवान परशुराम ब्राह्मण विकास समीति जिला जांजगीर चांपा द्वारा सामाजिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह एस डी महाविद्यालय नवागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बिर्रा की बेटी कु. माहेश्वरी तिवारी जिसने जिला जांजगीर चांपा सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है उनका सम्मान विप्र मंच से किया गया।वे भागवताचार्य एवं देवी उपासक पं.गीताप्रसाद तिवारी जी की सुपुत्री हैं। उन्हें सम्मानित किए जाने पर श्रीमती लक्ष्मी-गीताप्रसाद तिवारी (मम्मी-पापा), श्रीमती कुमुदिनी -नेमीशरण तिवारी (चाची-चाचा), श्रीमती नारायणी शुक्ला, श्रीमती मुद्रिका पांडेय, श्रीमती खेमेश्वरी उपाध्याय (बहनें ), अंजनी तिवारी,देवेन्द्र तिवारी,भीष्मदेव तिवारी, खगेन्द्र तिवारी बिर्रा सहित शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की है।

Recent Posts