रायगढ़: खाद्य तेल के दाम में गिरावट आने के बाद भी अधिक दर पर बेचते पाये गये दुकानदार! 3 दुकानों पर कार्रवाई, बाकी दुकानदार हो जाओ खबरदार…..

रायगढ़। खाद्य तेल पर छाये महंगाई के बादल छंटने के बाद भी व्यापारी लूट मचाये हुए हैं। अब भी थोक व फुटकर में अधिक के दामों पर बेचा जा रहा है। लगातार मिल रही इस संबंध में शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए आज खाद्य विभाग, फूड सेफ्टी व नापतौल की संयुक्त टीम को जांच के निर्देश दे दिये। संयुक्त टीम ने जब थोक से लेकर फुटकर विक्रेताओं के यहां दबिश देकर पड़ताल की तो शिकायत सही मिली। तीन दुकानों में खाद्य तेल तय रेट से अधिक दर पर बेचते पाया गया । ऐसे में तीनों के संचालकों को नोटिस जारी करते हुए प्रकरण बनाया जा रहा है। मुनाफाखोर व्यापारी हर समय अवसर की तलाश में रहते हैं और मौका मिलते ही लूट खसोट का धंधा करने से भी बाज नहीं आते।
शहर में भी पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही चल रहा था। यूक्रेन व रूस के मध्य शुरू हुए जंग के बाद खाद्य तेलों के दामों में इस कदर बढ़ोत्तरी होने लगी कि आम जनता का बजट ही डगमगाने लगा था। तेल के दाम 180 के पार तक चले गये थे मगर अब हालात धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं। खाद्य तेलों पर छायी महंगाई की छाया अब हटने लगी है और तेलों के दामों में गिरावट आ चुकी है। हालांकि आम जनता को इसके बारे में कम पता है कि खाद्य तेल की कीमतों में कमी आ चुकी है। यही वजह है कि शहर के कुछ थोक व्यापारी व किराना दुकान संचालक इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं और अब भी तेल पैकेट्स की बिक्री बढ़ी हुई रेट में करते आ रहे हैं।कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के पास लगातार इसको लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए आज आखिरकार कलेक्टर एक्शन मोड में आ गयीं और खाद्य विभाग, फूड एंड सेफ्टी विभाग व नापतौल विभाग की टीम को दुकानों में जाकर जांच करने के निर्देश दे दिये।
ऐसे में प्रभारी खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर चूड़ामणी सिदार, नापतौल विभाग से सुमित सोलंकी और फूड एंड सेप्टी से अंकित गुप्ता की संयुक्त टीम ने शहर की सड़कों पर उतरते हुए जांच शुरू कर दी। टीम ने सबसे पहले थोक दुकान मित्तल ट्रेडर्स में जांच की जहां अधिक दर पर तेल की बिक्री करना पाया गया । इसके बाद रितेश किराना स्टोर, रमेश किराना स्टोर व लक्ष्मी किराना स्टोर की जांच की। जांच के दौरान पाया कि रितेश किराना में खाद्य तेल 145 रुपए में विक्रय किया जा रहा है जबकि उसी के बगल स्थित दुकान में 140 रुपए में विक्रय किया जा रहा है। वहीं लक्ष्मी किराना स्टोर में भी 145 रुपए में विक्रय करते पाया गया। ऐसे में खाद्य विभाग की टीम ने मित्तल ट्रेडर्स , रितेश किराना और लक्ष्मी किराना स्टोर के संचालकों नोटिस जारी करते हुए प्रकरण बनाना शुरू कर दिया है।
लक्ष्मी किराना से चावल किया जब्त
शहर के थोक व फुटकर किराना दुकानों में दिनभर चले जांच के दौरान टीम ने एक किराना दुकान से चावल जब्त करते हुए सैम्पल को जांच के लिए भेजा है। बताया जाता है कि जांच के दौरान लक्ष्मी किराना स्टोर के बाहर खाद्य विभाग की टीम को चावल रखा मिला। उक्त चावल पीडीएस के होने की संभावना जतायी जा रही है। ऐसे में टीम ने वहां रखे 10 क्विंटल चावल को जब्त करते हुए उसके सैम्पल जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

