रायगढ़: शराबी बेटे को नेक सलाह देने के बदले मिली मौत का ईनाम! बेवड़े औलाद ने मां को उतारा मौत के घाट….

IMG-20220714-WA0004.jpg

रायगढ़ । शराब पीकर घर पहुंचे बेटे को नेक सलाह देने के बदले मां को अपनी जान गंवानी पड़ गई। सिरफिरे युवक को वृद्धा ने बेवजह घूमने की बजाए घर में रहने का मशवरा दिया तो उसने धक्का देते हुए उसकी जिंदगी ही छीन ली। पुलिस ने कलयुगी औलाद को हिरासत में लिया है। कत्ल का यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में उप निरीक्षक बीएस पैकरा ने बताया कि लैलूंगा से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बनकेला निवासी कोमल सारथी आत्मज शिवप्रसाद (28 वर्ष ) अक्सर शराब पीने के बाद घूमते रहता था। मंगलवार शाम कोमल शराब के नशे में नशे में झूमते हुए बीवी को लेकर घर गया तो उसकी 60 बरस की बूढ़ी मां बुंदेली सारथी यह सब देखकर काफी दुखी हुई। ऐसे में बुंदेली ने अपने बेटे को घर में रहने की समझाईश दी जो कोमल को नागवार गुजरी।

फिर क्या, गुस्से से बौखलाए युवक ने आव देखा न ताव और बड़बड़ाते हुए अपनी मां को ऐसा धक्का मारा कि जमीन में गिरते ही वृद्धा के दाहिने कान के पीछे सिर में गंभीर चोट लगते ही वह बेहोश हो गई। जख्मी महिला को परिजन तत्काल समीपस्थ लैलूंगा ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी कराया। फिर भी चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद रातभर जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत बुंदेली के आखिरकार बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे प्राण पखेरू उड़ गए। फिलहाल, लैलूंगा पुलिस ने सयानी महिला के कत्ल के मामले में उसके कलयुगी बेटे को भादंवि की धारा 302 के तहत अपने हत्थे चढ़ाते हुए प्रकरण को जांच पड़ताल में लिया है।

Recent Posts