जॉब न्यूज़: इंडियन ऑयल मे निकली वैकेंसी, 12 वीं पास इच्छुक व्यक्ति ऐसे करें आवेदन, जाने पुरी प्रक्रिया…
जॉब न्यूज़: इंडियन ऑयल मे निकली वैकेंसी, 12 वीं पास इच्छुक व्यक्ति ऐसे करें आवेदन, जाने पुरी प्रक्रिया…
इंडियन ऑयल ने जूनियर ऑपरेटर की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इन पदों योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2022 है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आईओसीएल में कुल 39 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इस वैकेंसी (IOCL Bharti 2022) के लिए क्या-क्या जरूरी योग्यता मांगी गई है इसकी जानकारी आगे दी गई है.
इंडियन ऑयल भर्ती के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हायर सेकंडरी यानी 12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने जरूरी है. नोटिफिकेशन की पॉलिसी की अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार 45 प्रतिशत से भी कम लाने पर आवेदन करने के पात्र होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास हैवी विहिकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
इंडियन ऑयल भर्ती के लिए आयु सीमा
इंडियन ऑयल जूनियर ऑपरेटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को नोटफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से गुजरना होगा. उसके बाद फिजिकल टेस्ट पास करना होगा. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा 21 अगस्त को होगी. परीक्षा से पहले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपए है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
