रायगढ़: तालाब में डूबने से हुई 55 वर्षीय वृद्ध की मौत,मौत के करण की जांच मे जुटी पुलिस..

IMG_20220630_143538.jpg

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर मामले की जांच कर रही है। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाम्हनपाली निवासी इतवार सिंह सिदार (55) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की मृतक घर में अकेला रहता था। वहीं आशंका जताई जा रहा है की नहाने के दौरान वृद्ध की तालाब में डूब जाने से मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खरसिया पुलिस पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाल पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतू सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Recent Posts