रायगढ़: एक लापरवाह शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, दो शिक्षकों का रूकेगा एक एक वेतन वृद्धि,…

IMG-20220422-WA0003.jpg

रायगढ़। विकासखंड धरमजयगढ़ के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बरघाट के शिक्षकों के अनियमित उपस्थिति व लापरवाही के प्राप्त शिकायत का विकास खंड शिक्षा अधिकारी धर्मजयगढ़ एसआर सीदार द्वारा जांच टीम गठित कर साला का जांच कराया गया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया। जिस पर आर पी आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा प्राथमिक शाला बरघाट में पदस्थ शिक्षक देवहारा सिंह ठाकुर सहायक शिक्षक एलबी, सरला को कुजूर सहायक शिक्षक एलबी, माध्यमिक शाला बरघाट में पदस्थ मानवेएल खलखो शिक्षक एलबी का एक-एक वेतन वृद्धि रोका गया है तथा जोसेफ खाखा शिक्षक एलबी को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 2022 के प्रारंभ में ही टीम बनाकर निरीक्षण किया जा रहा है। मनीष मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। लापरवाह एवं अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जवाब संतोषप्रद ना होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला कार्यालय रायगढ़ को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।

Recent Posts