कुत्तों से सावधान: अस्पताल मे दादी के बगल सो रहे नवजात को कुत्ते ने मुंह मे दबा ले गया बाहर, फिर..
चंडीगढ़, हरियाणा के पानीपत में एक निजी अस्पताल में एक आवारा कुत्ता घुस गया और एक नवजात को मुंह में दबा कर खींच ले गया और उसको नोंच डाला। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी। बाद में बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की मध्य रात को हुई जब दो दिन का बच्चा अपनी दादी के बगल में फर्श पर सो रहा था। पुलिस के मुताबिक किसी ने कुत्ते को अस्पताल में घुसते नहीं देखा था।
सेक्टर 13-17 थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजय कुमार ने कहा, ”कुत्ता अस्पताल में घुसा और फर्श पर अपनी दादी के साथ सो रहे नवजात को मुंह से उठाकर बाहर ले गया। कुछ समय बाद बच्चे के रिश्तेदारों ने शोर मचाया, क्योंकि वह कहीं नहीं मिल रहा था। आगे थाना प्रभारी ने बताया कि पता चला कि कुत्ते ने उसे बाहर ले जाकर नोंच डाला था। कुमार ने कहा कि बाद में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को नवजात को मुंह में दबाकर बाहर ले जाते दिखाया गया है। बच्चे का परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने कहा कि उसकी मां प्रसव के लिए पानीपत आई थी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
