रायगढ़ ब्रेकिंग: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती मे फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर नौकरी वाले 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज…
रायगढ़। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने 4 लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। डाक अधीक्षक रायगढ संभाग की रिपोर्ट पर रायगढ़
कोतवाली पुलिस ने स्वाती कवंर पिता श्री बिरेन्द्र कुमार साकिन खमहरिया थाना सिपत जिला बिलासपुर, भोजराम सिदार पिता राधेलाल सिदार ग्राम साजापाली थाना खरसियास चौकी जोबी रायगढ, लकेश्वर पिता मनहरण सिंह ग्राम बडपारा करगढी पोडी दलहा जांजगीर चांपा, कृष्ण कुमार पिता शिवलोचन साकिन गौटिया पारा बम्हनपुरी जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध अपराध सदर धारा 420, 467 468 471 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।
छ.ग. परिमण्डल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचा दिनांक 11.03.2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था। ग्रामीण डाक सेवक पदों के भर्ती हेतु आवेदन दिनांक 08 03.2021 से 07.04.2021 तक आवेदन पत्र आनलाईन जमा किये जाने थे जिसके तहत् रायगढ़ डाक संभाग में कुल 218 पदों ( शाखा डाक पाल के 64 पद एवं पर भर्ती हेतु पद, अधिसूचित किए गए थे। उक्त भर्ती के तहत अभ्यार्थी स्वाती कंवर द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया था एवं 10 वीं की अंकसूची अपलोड की थी। अंकसूची के प्राप्तांक के आधार पर अभ्यार्थी स्वाती कवर आत्मज विरेन्द्र कुमार पो खम्हानिया थाना सीपत शाखा डाकपाल चिरमी ( चिरमिरी ) के पद पर चयन हुआ एवं दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही हेतु चयनित अभ्यार्थी को अधीक्षक डाकघर रायगढ़ कार्यालय में बिलासपुर (छ.ग) का उपस्थित होने हेतु इंटीमेशन लेटर जारी किया गया. चयनित अभ्यार्थी द्वारा ) प्रस्तुत दस्तावेजों (अकसूची) के ) भौतिक सत्यापन उपरांत अंकसूची को संबंधित बोर्ड छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से सत्यापित कराये जाने हेतु पत्र जारी किया गया था। पंजीयक छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से प्राप्त पत्रानुसार सत्यापन हेतु भेजी गई
अंकसूची उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं की गई है। छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा अंकसूची के सही नहीं होने की जानकारी दी गई है . चूंकि ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति 10 वी के आधार पर होती है अतः अभ्यार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
