शराब के शौकीन सावधान: रात में शराब पीकर आया,खून की उल्टी के बाद गई जान….

n39789604416560273468232177879dd3c5467b5e5df316e54a510bcd350066e66d4910565c68cea3b732c3.jpg

नालंदाः भागन बिगहा ओपी के भागन बिगहा गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक 30 वर्षीय कुंदल सपेरा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की बहन पिंकी देवी ने शराब पीने से मौत की बात कही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जहर खाने से युवक की जान गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत कैसे हुई इसका पता चल पाएगा.

पिंकी देवी ने बताया कि रात में उनका भाई शराब पीकर आया. वह उस समय नशे में धुत था. आने के बाद वह सो गया. सुबह देर तक नहीं जागने पर परिवार के लोग उसे देखने के लिए गए. तब पता चला कि उसके मुंह से खून निकला हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन की चीख-पुकार गांव में गूंजने लगी. युवक सांप पकड़ने का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.

उसी की कमाई से चलता था घर

इस मामले में भागन बिगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहर खाने से लग रहा है कि मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. बता दें कि 30 वर्षीय युवक कुंदल सपेरा सांप पकड़ने का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसी की कमाई से घर चलता था. मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

लोग नहीं भूले एक दर्जन मौत

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में जहरीली शराब से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. आज भी उस मोहल्ले में मातम पसरा है. इस कांड के बाद भी लगातार नकेल नहीं कसा जा सका है.

Recent Posts