रायगढ़: बाइक पेट्रोलिंग कर चौक चौराहा पर की गई संदिग्धों की जांच, ट्यूशन, कोंचिंग क्लास भी गयी पुलिस, पढ़िए पुरी खबर…

रायगढ । विजिबल पुलिसिंग के जरिए असामाजिक तत्वों पर निगाह रख कर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज दिनांक 23.06.2022 को एडिशनल एसपी लखन पटले के नेतृत्व में कोतवाली, चक्रधरनगर, चौकी जूटमिल की संयुक्त टीम द्वारा चक्रधरनगर क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग कर क्षेत्र के प्रमुख चौक, चौराहों में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई ।
बाइक पेट्रोलिंग देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम से निकलकर बोईरदादर, शालिनी स्कूल, इंदिरा विहार, अंबेडकर चौक, चक्रधर नगर चौक क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया गया । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर उनके नाम पता व्यवसाय की जानकारी लिया गया, जांच दौरान तीन सवारी वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया । चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा दुकान के सामने सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को लेकर दुकान संचालकों को ग्राहकों के वाहनों व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए तथा आगे यातायात व्यवधान करना पाए जाने पर दुकान संचालक पर कार्यवाही किया जाना बताए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा ट्यूशन, कोचिंग क्लासेस जाकर अध्यापक व छात्रों को वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करने तथा क्लासेस खत्म होने के पश्चात सड़क पर भीड़ नहीं करने की समझाइश दिए । पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के साथ सुरक्षा संबंधी आवश्यक टिप्स दिया गया । बाइक पेट्रोलिंग पर सीएसपी दीपक मिश्रा तथा शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारी एवं स्टॉफ शामिल थे ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

