रायगढ़: माण्ड नदी में डूबे नाबालिग की घटनास्थल से 8 किमी. दूर मिला शव….

image_editor_output_image-825719674-1655782757318.jpg

रायगढ़/खरसिया क्षेत्र अंतर्गत आड़पथरा स्थित माण्ड नदी में नहाने के दौरान कल दो नाबालिग जलमग्न हो गए थे, एक बच्ची को कल ही बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया था तो वहीं गोताखोर टीम जलमग्न बालक की खोजबीन में देर शाम तक जुटी रही। पुलिस और रेस्क्यु टीम ने नदी के साथ-साथ तटवर्ती इलाकों की भी खाक छान डाली पर नाबालिग नहीं मिला फिर अंधेरे के कारण रेस्क्यू बंद करना पड़ा लेकिन आज प्रातः 5:00 बजे से रेस्क्यू टीम ने फिर तलाशी शुरू कर दी।

खरसिया के मदनपुर के रहने वाले सुमन झा अपने भाई रमन झा के परिवार के साथ मांड नदी में सुबह नहाने के लिए गए थे। इनके साथ सुमन की बेटी आयुषी झा(16) और रमन का बेटा कृष्णा झा(13) भी नहाने के लिए नदी में उतरा था। लेकिन अचानक तेज बहाव के कारण सभी डूबने लगे। इतने में पास के लोेगों की नजर पड़ गई तो किसी तरह से सुमन झा और उसकी पत्नी, रमन झा और उसकी पत्नी को निकाल लिया गया। लेकिन आयुषी और कृष्णा झा पानी के तेज बहाव में ही बह गए। हादसा सुबह 11-12 बजे के आस-पास हुआ है।

लाशी के दौरान पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बताया कि भगोराडीह और दर्रामुड़ा के बीच बच्चे को देखा गया है तो गोताखोर टीम वहां पहुंची तो उन्हें बालक कृष्णा झा (13) दिखाई दिया। 24 घंटे की गहन तलाशी के बाद कृष्णा मिला लेकिन सबके चेहरे पर खुशी के बजाय मायूसी थी क्योंकि 24 घंटे पानी में रहने के कारण कृष्णा की मौत हो चुकी थी। मृत शरीर को नदी किनारे लाया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीण, रेस्क्यू व पुलिस टीम के आंखों में भी आंसू छलक आये। खरसिया पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Recent Posts